झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो पंचायत सेदेव नारायण ने परमेशवर महतो से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की चाहे बेटी हो या बेटा हो दोनों को एक समान सोचना चाहिए। दोनों में अगर फर्क सोचेंगे तो समाज की नींव में फर्क हो जायेगा। इसलिए दोनों का सोच समान होना चाहिए।बेटियों की पढाई में बाधा इसलिए आती है क्योंकि उनके स्कूल कॉलेज घर से दूर हो जाता है।
