झारखण्ड राज्य के बोकारो जिले से निर्मल महतो ने "बेटियों की पूरी पढ़ाई इसमें है सब की भलाई" विषय पर चपरी पंचायत के डोकवा टांड़ निवासी मनोज कुमार सिंह से साक्षात्कार लिया। मनोज कुमार ने बताया कि आज के समय में बेटियों की पढ़ाई बहुत जरुरी है। शिक्षित बेटी अपने परिवार को शिक्षित करेगी,परिवार शिक्षित होगा तो समाज शिक्षित होगा,समाज शिक्षित होगा तो गाँव शिक्षित होगा,फिर प्रखंड,जिला शिक्षित होगा।इस प्रकार देश की भलाई होगी। उच्च शिक्षा के लिए बेटियों के माता-पिता को अपनी सोच को बदलनी होगी । ज्यादातर माता-पिता बेटियों की शिक्षा के तुलना में उन के शादी में पैसा खर्च करने की सोच रखते हैं।आज बेटियाँ हर क्षेत्र कर रही हैं। जैसे-वकील,सेना,इत्यादि