झारखण्ड के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड के गायछन्दा पंचायत के भवांटांड से रंगलाल महतो ने बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉकडाउन के वजह से उनका मज़दूरी बंद है और उन्हें बहुत समस्या हो रही है। घर में बाल बच्चों को खाने पीने की समस्या हो रही है। मदद चाहिए।