झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड के गायछन्दा पंचायत से सुरेंदर नाथ महतो ,बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो इडली डोसा का रोज़गार करते थे। लॉक डाउन के कारण रोज़गार बंद हो गया। अब परिवार के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। बच्चे के शिकार हो रहे है। मोबाइल वाणी से मदद चाहिए