झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम रंगीला ने नावाडीह प्रखंड निवासी भीम बाबु से साक्षात्कार लिया। जिसमें भीम बाबु ने जानकारी दी कि पंचायत राज अधिनियम में ग्राम सभा बहुत ही मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।ग्राम सभा में ग्रामीणों की सहमति और उनकी उपस्थिति में ही किसी भी योजना के क्रियान्वयन का निर्णय लेना होता है।उन्होंने बताया कि हमारे पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन होता है।लेकिन पंचायत के अधिकारी और मुखिया इसकी सुचना ग्रामीणों को नहीं देते हैं।डुमरी विधानसभा कृषि बहुमूल ईलाका है ,इसलिए खेती और किसानों का विकास होना ज़रुरी है।ऐसे में पुरे पंचायत का विकास बहुत ही आसानी से हो जायेगा।ग्राम सभा में ही सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है।लेकिन ग्रामीणों को इसके महत्व की जानकारी ही नहीं है,जिस कारण लोग अपने अधिकारों से भी वंचित रह जाते हैं।