झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के पेटरवार प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता एन महतो ने मधुकरपुर निवासी मुन्नी लाल महतो से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि पंचायत के विकास के लिए ना केवल मुखिया बल्कि पंचायत सेवक और वार्ड पार्षद का भी सही चयन होना ज़रुरी है। अगर मुखिया के साथ ही वार्ड पार्षद और पंचायत सेवक ईमानदार,कर्मठ साथ ही शिक्षित एवं निःस्वार्थ भावना का व्यक्ति हुआ,तो किसी भी पंचायत के विकास में कोई बाधा नहीं आयेगी।अगर इन गुणों के साथ कोई पंचायत में कार्य करता है तो सभी तक योजनाओं का लाभ जरूर पहुँचेगा। इससे पंचायत के गरीब तबके के लोगों को काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही मुखिया का कर्त्वय होना चाहिए की अगर कोई व्यक्ति योजना का लाभ लेने में सक्षम नहीं है,तो उसकी समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर उसे भी योजना का लाभ दें।उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा मुखिया ही हमारे आने वाली पीढ़ी का विकास कर सकती है।मुखिया को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य कर गरीबों के बच्चे को भी शिक्षित करने की व्यवस्था करनी चाहिए।अगर पंचायत विकास करेगा तो ज़िला और देश का विकास भी स्वयं ही हो जायेगा।