झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम रंगीला ने नावाडीह प्रखंड निवासी रीता से साक्षात्कार लिया जिसमें रीता ने जानकारी देते हुए कहा, कि पंचायत में ग्राम सभा का अत्यधिक महत्व है। लेकिन हमारे ग्राम में पंचायत प्रतिनधियों द्वारा अक्सर ग्राम सभा की अनदेखी की जाती रही है।ग्रामीणों में जागरूकता की कमी होने के कारण उन्हें ग्राम सभा का महत्व ही उन्हें नहीं पता होता है। गाँव में अगर कभी ग्राम सभा की बैठक होती भी है,तो वह महज खानापूर्ती की जाती है। इस बैठक में किन विषयों पर चर्चा होती है या क्या निर्णय लिए जाते हैं, कुछ भी स्पष्ट जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी जाती है।इसके साथ ही रीता कहती हैं कि विकास का मतलब है,पुरे ग्रामवासियों का निष्पक्षता के साथ विकास होना। कोई भी योजना हो बिना किसी भेद-भाव के ग्रामीणों तक सही से पहुँचाना।ग्रामीणों की सभी समस्याओं का हल पंचायत में ही संभव है।इन समस्याओं के हल के लिए जरूरत है बस जागरूकता के साथ पहल करने की।