झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम रंगीला ने नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह पंचायत निवासी वासुदेव तुरी से साक्षात्कार लिया। जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि ग्राम सभा के माध्यम से ही पंचायत में होने वाली योजनाओं का निर्णय लिया जाता है। लेकिन हमारे ग्राम में मुश्किल से ही कभी कभी ग्राम सभा की बैठक होती है। इस बैठक में बेहद ही कम संख्या में लोग आते हैं। प्रखंड के कुछ अधिकारीगण भी इस बैठक में शामिल होते हैं। लेकिन बैठक में क्या योजना बनती है या क्या निर्णय होता है,इससे ग्रामीण अनजान ही रह जाते हैं।गाँव में जागरूकता की कमी होने के कारण ग्रामीणों को ग्राम सभा का महत्व ही नहीं पता है।इसके साथ ही उन्होंने बताया की हमारे पंचायत में कोयला के क्षेत्र में अगर पहल की जाये तो पूरा गाँव आत्मनिर्भर हो सकता है।पंचायत के विकास के लिए यह जरूरी है की गाँव में विकास कार्य हो बेरोजगारी और पलायन को खत्म करने का प्रयास किया जाये। जब गाँव विकास होगा तो देश का विकास स्वंय ही हो जायेगा।
