झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड से खिरोधर राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बेरमो कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत फुसरो नगर परिषद् से वार्ड क्रमाँक-24 पटेल नगर स्थित मधनी मस्जिद मुहल्ले में गन्दगी व कचड़े का अम्बार लगा हुआ है। इससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जमे कचड़े से निकलने वाली बदबू से आम जनता काफी परेशान हैं । इस समस्या को लेकर मोहल्ला वासियों ने कई बार नगर परिषद के समक्ष शिकायत की । लेकिन एक बार भी नगर परिषद का ध्यान इस ओर नहीं आया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बरसात आने से पहले गंदगी की सफाई नहीं की जाती है, तो ग्रामीण कालाजार,डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी से ग्रसित हो जाएंगे। अतः प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाया जाए।