नावाडीह थाना अंतर्गत चिरुडीह-तेलो पथ स्थित किमोजोरिया नाला के समीप सोमवार को दो बाईक सवार तीन अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर भारत फाइनेंस कंपनी की फुसरो शाखा के कर्मी लोकेश कुमार सिंह से 2 लाख 14 हजार 364 रुपये एवं बाईक लूट लिया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
