नावाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरपीटो पंचायत के अरगामो गाँव निवासी तुलाराम महतो के पुत्र उमेश महतो 34 वर्ष की मौत बुधवार की देर शाम धनबाद जिले के तपोवन गाँव में विद्युतीकरण कार्य के दौरान करंट लगने से हो गयी। पुरी खबर को सुनने के लिए ऑडियों क्लिक कर सुनें।
