नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंक पंचायत के रानी कुरहा-पेक बीच के पुसनाबांध (तालाब )में बुधवार को नहाने के दौरान डूबने से किशोरी अनिता कुमारी की मौत हो गई .अनिता कुमारी हजारीबाग जिले के सदर थाना क्षेत्र की कटकमदाग गांव की रहने वाली थी .वह आपने मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने की होने पेक गांव महेंद्र नायक के घर आई थी .वह आपने सहेलियों के साथ बुधवार को नहाने के लिए तालाब गई थी नहाने के दौरान अनीता गहरे पानी में डूब गई .वहां नहा रहे लोगों ने अनीता को किसी तरह तालाब से निकाला .इसके बाद उसके परिजनों इलाज के लिए हजारीबाग ले गए ,जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर पेंक- नारायणपुर के थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने कहा कि उन्हें घटना की कोई सूचना नहीं है
