राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमन कुमार बताते हैं कि नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत के चपरी तथा मुंगो में 85 लाभुकों के बीच प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलिंडरों और चूल्हा का वितरण किया गया। मुंगो में प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, मुखिया गौरी शंकर महतो एवं रणविजय सिंह ने संयुक्त रूप से 65 लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर एवं चूल्हा वितरण किया। पूनम देवी ने कहा कि गैस चूल्हा का प्रयोग करने से महिलाओं का समय बचत होता है जिससे वे कोई और काम कर सकते हैं।