झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नौ माह से पंद्रह वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया।नवाडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र में अलग-अलग पंचायतो के बच्चों का खसरा का टीका लगवाकर अभियान की शुरुआत की गई।इस मौके पर प्रखंड मुखिया द्वारा कहा गया है कि आज के दौर में जिस प्रकार गंभीर बीमारी का प्रकोप दिखाई दे रहा है उस प्रकोप से बचने के लिए सरकार द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई।वही यह भी कहना है कि खसरा तथा सभी घातक बीमारी से बचने के लिए सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी में पढ़ाई कर रहे नौ माह से पंद्रह वर्ष के सभी बच्चों को खसरा तथा अन्य टिका अवश्य करवानी चाहिए जिससे विकलांगता से बचा जा सके।
