झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि रसोइयो द्वारा किया जाता है चावल चोरी और बच्चों को दिया जाता है घटिया खाना।नावाडीह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य मध्यविद्यालय लोहिया के बच्चों को रसोइयो द्वारा घटिया खाना खिलाया जा रहा है।ये सभी बातें बाल सांसद प्रधानमंत्री ने बताया की रसोइया चावल चोरी कर अपने-अपने घर ले जाती है तथा बच्चों को घटिया दाल-चावल खिलाया जाता है।इस सम्बन्ध में ग्रामीणों का कहना है की इसपर उचित कार्यवाही करना चाहिए तथा इसी के साथ माता समिति का पुर्नगठन होना जरुरी है।वहॉ दोषियों पर कार्यवाही किया जाए तथा दूसरी रसोईया नियुक्त किया जाये।