राज्य झारखण्ड के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि नावाडीह पुलिस ने बोकारो पुलिस कप्तान एस कार्तिक के निर्देश पर नावाडीह थाना क्षेत्र के कुड़पनियां अरगामो के बीच आनेवाले जंगल में लगभग 25 टन अवैध कोयला जब्त किया।जानकारी के मुताबिक वहां पर खड़ी एक खाली ट्रक को भी जब्त किया गया।हालांकि किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।जानकारी के अनुसार बोकारो के एसपी को सुचना मिली थी की ऊपरघाट के इलाके से कोयले का अवैध कारोबार इन दिनों फल फूल रहा है।कोयला लेकर अरगामो के धंसनवा पानी के जंगलो में गलत तरीके से कोयले को जमा कर रहे हैं। जिसे बिहार भेजने की तैयारी की जा रही है।लेकिन मौके पर इन कोयले को जब्त कर पुलिस ने कार्रवाई की।
