राज्य झारखंड के जिला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नावाडीह प्रखंड में गुरुवार को उपस्वास्थ्यकेंद्र में 42 बच्चों को पोलियों का टिका लगाया गया।यह टीकाकरण वहाँ कार्यरत एनएम तथा जीप सदस्य की देख रेख द्वारा किया गया।इस मौके पर जीप सदस्य द्वारा टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए टीका लगाने की बात कही है। द्वारा कहा गया की टिका लगवाने से बच्चे स्वास्थ्य का भविष्य में खतरा नहीं रहता है। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।