राज्य झारखंड के जिला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि स्थानीय प्रखंड अंतर्गत प्रश्रमिक पंचायत के भोलाटाड़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित एक समारोह में दवायुक्त मच्छरदानी वितरण डुमरी विधायक तथा प्रखंड प्रमुख ने संयुक्त रूप से किया है।इस समारोह में विधायक द्वारा कहा गया है कि सरकार की ओर से दी जा रही इस मच्छरदानी का प्रयोग सोने समय जरूर करना है।तथा इस वितरण किये हुए मच्छरदानी का इस्तेमाल अन्य कार्यो में नहीं करना है।क्योकि कई बार लोग मछली पकड़ने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करते है।इस मौके पर मुखिया,वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे.
