राज्य झारखंड के जिला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नावाडीह में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत आज से हो जाने से गरीबों को सस्ती दवा उपलब्ध हो सकेगी।अब महंगी दवाओं को खरीदने के लिए ब्रांडेड दवाओं पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।क्योकि ब्रांडेड दवाओं की कीमतें अधिक होने से गरीब वर्ग के लोग इसे नहीं खरीद सकते थे।लेकिन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने से अब लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध हो सकेगी।वही जब से जन औषधि केंद्र की शुरुआत हुई है तब से इस क्षेत्र के आस-पास में एक भी जन औषधि केंद्र नहीं खुली थी जिसकारण लोग महँगी दवा खरीदने को मजबूर होते थे।मज़बूरी के कारण बहुत से लोग महंगी दवा के अभाव में दवाएं भी नहीं खरीद सकते थे तथा गंभीर बीमारियों की चपेट में अपने प्राण गवा देते थे।लेकिन अब जन औषधि केंद्र खुलने से आस पास के ग्रामीणों में सस्ती दवा मिलने की आस जगी है।
