झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो प्रखंड नावाडीह से सुमंत कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दिन में औसतन फाटक दस घंटे रहता है बंद ,फिर भी ओवरब्रिज की योजना नहीं है।एक मालगाड़ी या ट्रेन गुजरने पर फाटक दस से पंद्रह मिनट तक बंद रहता है। रेलवे के अनुसार रोजाना 32 माल गाडी व अन्य गाड़िया गुजरती है ऐसे में अगर दस और पंद्रह मिनट समय लगे तो चालीस गाड़ियों को पार कराने के दौरान दस घंटे तक फाटक बंद ही रहता है। इसके बाद भी प्रशासन और रेलवे विभाग भूमिगत रेल या ओबरब्रिज बनाने पर ध्यान नहीं दे रहा है।
