जिला बोकारो प्रखंड बेरमो से खिरोधर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि हल्की बारिश ने किसानों को भारी क्षति पहुँचायी है।क्षेत्र में विगत मंगलवार से रुक-रुक कर वर्षा हो रही है।एक ओर वर्षा से जहां फसल को नुकसान हुआ है वहीं दूसरी तरफ ठण्ड का प्रकोप भी बढ़ गया है।इस बढ़ती हुई ठण्ड से लोगो को अनेक तरह की बीमारियो का भी सामना करना पड़ रहा है। किसानों को धान कटनी में भी बाधा पहुंच रही है। खेत-खलिहान में पानी जमा हो जाने से धान की फ़सल को काफी नुकसान पहुँचा है जिससे किसान अपने भविष्य के प्रति चिंतित हो उठे हैं .