झारखण्ड राज्य के बोकारो जिले से,मुख्तार अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि पिछले दिनों झारखंड मोबाइल वाणी पर अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ जो रिपोर्ट चली थी,उस रिपोर्ट ने अपना काफी प्रभावशाली छाप छोड़ा है।जिसके वजह से शुक्रवार को बोकारो के चंदनकियारी अंचल के अंतर्गत सभी थाना और ओपी छेत्र में पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।जिसका नेत्तृत्व चंदनकियारी पुलिस अंचल निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने किया।इस छापेमारी अभियान से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।छापेमारी में बारहमसिया ओपी छेत्र में चार साईकिल और आठ किवंटल कोयला एवं चंदनकियारी थाना छेत्र में दो साईकिल और चार किवंटल कोयला जब्त किया गया।इसके साथ ही 1 व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।छापेमारी में कई छेत्रों के थाना प्रभारी शामिल थे।