झारखंड राज्य से बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड से,मुख्तार अंसारी जी बता रहे हैं की चंदनकियारी प्रखंड सभागार में डीलओ को मतदाता कार्यकर्मों से सम्बंधित प्रशिक्षण देने के लिए शिविर लगाया गया है,जिसमे 170 डीलओ शामिल हुये।अंचलाधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी को मतदान से सम्बंधित संपूर्ण प्रशिक्षण दिया।इसके साथ ही सभी को अपने छेत्र में निर्धारित तिथि के भीतर ही मतदान सूची में सुधार के भी निर्देश दिए गए हैं।