जिला बोकारो प्रखंड पेटरवार से आशीष कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पेटरवार प्रखंड में प्रतिनिधियों द्वारा पंचायती राज्य अधिनियम का उंलघन किया जा रहा है। दरअसल पुरे जिले में खास कर पेटरवार प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधि बिना ग्राम सभा का आयोजन किये अपनी मनमानी ढंग से योजनाओ का चयन कर रहे है।इतना ही नही ग्राम सभा के नाम पर फर्जी ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है और लोगो को सूचना नहीं दी जा रही है की ग्राम सभा में कौन-कौन सी योजनाओ का चयन होना है । इस तरह मुखिया कही न कही सीधे अपने पद का दुरूपयोग कर अपने निजी लोगो को लाभ पंहुचा रहे है। साथ ही मुखिया द्वारा अनुपयोगी योजनाओ का चयन किया जा रहा है,जो एक जाँच का विषय है।वर्तमान में राज्य में पंचायती राज गठन का जो सपना है उसकी झलक बोकारो में कही दिखाई नहीं पड़ रही है। साथ ही सत्ता का पूरा अधिकार और सत्ता का विकेन्द्रीकरण पूरा एक मुखिया तक ही सीमित रह गया है। यही वजह है कि मुखिया अब जैसा चाहते है वैसा करते है ,उन्हें कोई रोक टोक करने वाला नहीं है।मुखिया के इस तरह के कार्यो से ग्राम सभा के सदस्य बहुत आहत में है ,क्योंकि पंचायती राज्य आम लोगो तक जाने का एक सरकार का जो निर्णय था। वह अभी कोसो दूर है।
