- : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहरीन के सुल्तान हमद बिन ईसा अल खलीफा से कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता। श्री मोदी द किंग हमद आर्डर ऑफ रेनासां से सम्मानित। - : अरुण जेटली को आखिरी विदाई देने पहुंचे कई बड़े नेता, आज होगा अंतिम संस्कार। - : मन की बात में बोले पीएम- गांधी जयंती पर खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा भारत - : ब्राज़ील ने एमेज़न के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिये सेना के विमान और चालीस हज़ार सैनिक लगाये। - : बैडमिंटन में, स्विटजरलैंड में बी डब्ल्यू एफ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पी. वी. सिंधु का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थिम्फू में भूटान के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता की। दोनों नेताओं ने 720 मेगावाट क्षमता की मांगदेछु पनबिजली संयंत्र का उदघाटन किया। - भारत और भूटान ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और विधि क्षेत्र में दस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। - नौ दिन का राष्ट्रीय जनजातीय आदि महोत्सव आज से लेह में शुरू हुआ। - बजरंग पूनिया और दीपा मलिक को राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार और रवीन्द्र जडेजा तथा पूनम यादव सहित 19 खिलाडि़यों को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया।
- जम्मू-कश्मीर में आज ईद-उल-अज़हा का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने सभी प्रबंध किये। - गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-अनुच्छेद 370 के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने से आतंकवाद खत्म होगा और राज्य विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। - पाकिस्तान के समझौता एक्सप्रैस रेलगाड़ी का संचालन स्थगित करने के बाद, भारत ने भी इसकी सेवाएं रद्द की। - महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में बाढ़ की स्थिति में सुधार के साथ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज। - सौरभ वर्मा ने हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स खिताब जीता। - विराट कोहली की सेंचुरी, भारत ने दूसरे वन-डे में वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया
- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उपराष्ट्रपति एम० वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए। - राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को हटाने की घोषणा की। - भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 35 आधार अंकों की कटौती कर इसे पांच दशमलव चार शून्य प्रतिशत किया। एन.ई.एफ.टी. की सुविधा चौबीस घंटे उपलब्ध होगी। - महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति गंभीर। सेना, नौसेना और एन.डी.आर.एफ. की टीमें राहत कार्यों में लगी। - अफगानिस्तान में, काबुल में एक कार बम विस्फोट में 14 लोग मारे गये। - पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, T-20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने
- भारतीय जनता पार्टी की प्रख्यात नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से नई दिल्ली में निधन। - विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया। - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 के संसद में पारित होने को महत्वपूर्ण अवसर बताया, कहा- लोगों के लिए बेहतर कल आने वाला है। - क्रिकेट में, भारत ने वेस्टइंडीज को अंतिम और तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में हराकर श्रृंखला जीती।
- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गये। - जम्मू कश्मीर में शोपियां और बारामुला जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर। - जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने कहा- अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमले के बारे में विश्वसनीय सुराग मिलने के बाद सुरक्षा परामर्श जारी किया गया। किश्तवाड़ जिले में माचेल माता यात्रा भी स्थगित। - विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आर्थिक वृद्धि की गति बढ़ाने के लिए भारत और मेकॉग गंगा सहयोग संगठन के देशों के बीच बेहतर संपर्क सुविधा पर बल दिया। - भारत और अमरीका रक्षा उद्योग तथा स्टार्ट अप के क्षेत्र में परस्पर सहयोग के लिए सहमत। - बैडमिंटन में, भारत के सतविकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बैंकॉक में थाईलैंड ओपन में पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश किया
Transcript Unavailable.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा--कश्मीर के लोग मुख्यधारा में शामिल होने को उत्सुक है और जो लोग नफरत फैलाते हैं वे अपने नापाक इरादों में कभी कामयाब नहीं होंगे। - मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने वर्ष 2019 को अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत के लिए उपयोगी बताया। - कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी०एस० येडियुरप्पा विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना करेंगे। - छत्तीसगढ़ के बस्तर डिविजन के सुकमा जिले में 14 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। - एम.सी. मेरीकॉम ने इंडोनेशिया में प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।
- : चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण सफल, अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचा, देशभर में खुशी की लहर। -: सरकार का 50 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश। बुनियादी ढांचा, शिक्षा और सामाजिक न्याय सहित मुख्य क्षेत्रों के विकास पर जोर। -: सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा-सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ रही। -: जापान में प्रधानमंत्री शिंजो आबे को संसद के ऊपरी सदन में फिर बहुमत लेकिन संविधान संशोधन करने लायक बहुमत नहीं। -: भारतीय टीम के दौरे से पहले इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ 4-1 से वनडे सीरीज जीती।
- : कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जनता दल-(सेक्यूलर) गठबंधन के नेताओं का असंतुष्ट विधायकों तक पहुंचने का प्रयास तेज। - : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधि विशेषज्ञों से गरीबों के लिए आसानी से कानूनी सहायता सुनिश्चित करने को कहा। - : देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर भागों में लगातार बारिश का प्रकोप जारी। - : विम्बल्डन टेनिस में आज महिला सिंगल्स फाइनल में सेरेना विलियम्स और सिमोना हालेप आमने-सामने होंगी।