कल्याणपुर प्रखंड के अजना पंचायत के वार्ड 4 फुलहारा गांव में सड़क पर बारिश के पानी के जलजमाव से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।वही विद्यालय, कोचिंग जाने वाले छात्र छात्राओं को भी पानी हेलकर जाने की मजबूरी बनी हुई है।इस बाबत भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने कल्याणपुर बीडीओ को जानकारी देते हुए कहा है कि अजना पंचायत के फुलहारा गांव में एक तरफ जलजमाव से परेशानी हो रही है ।वही दुसरी ओर कुछ ग्रामीण द्वारा मवेशी का गोबर सड़क सटा कर रख दे रहे है। जो गोबर वर्षा होने पर सड़क पर चला आता है जिस से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है ।वही सड़क पर के पानी से गोबर मिल जाने से आने जाने वाले ग्रामीण को पैर में में खुजली होने लगती है | उन्होंने अविलंब जकनिकासी की व्यवस्था की मांग की है।