बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि नेपाल में बारिश होने के साथ बागमती के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है।जिससे चकमेहसी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा है।इसके साथ कलौंजर पंचायत के रमजाननगर, गंगौरा में बागमती नदी किनारे बसे परिवारों को नदी के कटाव का अंदेशा होने लगा है।वही कलौंजर पंचायत के रमजान नगर के उतरी भाग खरौरी टोला में कटाव को देखते हुए विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है।जिसको लेकर बोरे में मिट्टी डालकर आस पास जमा किया गया है।इस बाबत स्थानीय मनोज पासवान,रामचंद्र पासवान आदि ने बताया की कटाव रोकने के लिए बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कटाव निरोधी कार्य मंद गति से किया जा रहा है।वही बारिश शुरू हो जाने से मिट्टी की दिक्कत होगी।लेकिन पूर्व से मिट्टी स्टॉक कर के नही रखा गया है।वही कुछ बोर में मिट्टी डालकर स्टॉक रखा गया है।बता दे की बागमती नदी के किनारे बसे कलौंजर पंचायत के गंगौरा व रमजान नगर के खरौरी टोला में नदी के कटाव से हर वर्ष कई परिवारों को विस्थापित होना पड़ता है।विभाग हरवर्ष कटाव रोकने के लिए कटाव निरोधी कार्य के तहत बंडाल का निर्माण तो करती है।लेकिन स्थाई बंडाल नही बनाए जाने से कटाव की समस्या बनी रहती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।