विद्यापतिनगर। लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार कापर ने विद्यापतिनगर प्रखंड सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बीडीओ महताब अंसारी भी मौजूद थे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में वैल्यूनिरलिटी मैपिंग, एएफएम, मतदान दल, गश्ती दल के लिए रूट चार्ट व नगरी नक्शा, कम्युनिकेशन प्लान, आदर्श मतदान केंद्र, महिला मतदान केंद्र, यूनिक पुलिस स्टेशन, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों का सिगनेज आदि व्यवस्था दुरुस्त की जानी है। सभी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस दिशा में काम करें। बैठक उपरांत सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने प्रखंड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। जहाँ मतदान केंद्रों पर साफ- सफाई, शौचालय आदि के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों पर भवनों की संख्या, रैंप, बिजली, शौचालय, पेयजल, साफ- सफाई, कमजोर मतदाताओं के टोले, मतदान केंद्र की दूरी, सड़क आदि का जायजा लिया गया। इस मौके पर सेक्टर पदाधिकारी सह सीओ कुमार हर्ष, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, एमओ राजेश कुमार भगत, बीएओ श्रवण कुमार, सांखिक पदाधिकारी रंजीत कुमार, अख्तर अंसारी, रंजीत कुमार, सुनील कुमार चौधरी सहित तमाम सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने इस बात की ताकिद सभी सेक्टर पदाधिकारी को दी कि निर्वाचन के कार्य में व निर्वाचन आयोग के निर्देश को हर हाल में अमल में लाया जाना है।