विद्यापतिनगर। आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने की दिशा में जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस अधिकारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही सभी मतदाताओं को निडर होकर निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।इसी कड़ी में प्रखंड के विद्यापति स्मारक चौक, मऊ बाजार, वाजिदपुर, बढ़ौना, सिमरी, कांचा, गढ़सिसई, विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन आदि ग्रामीण क्षेत्रों में थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों ने सीआईएसएफ जवानों के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पारा मिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च और जांच अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और मतदाताओं में भय का वातावरण समाप्त करने के लिए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग निर्भीक और निष्पक्ष होकर कर सके। फ्लैग मार्च में सब इंस्पेक्टर डीके सिंह, एसआइ अख्तर अंसारी समेत दर्जनों पारा मिलिट्री फोर्स के जबान शामिल थे।