विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के विद्यापतिधाम में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर विद्यापतिधाम में शिव-पार्वती विवाह उत्सव का आयोजन होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। उगनामहादेव मंदिर को रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया है। रंग-बिरगे फूल आदि से मंदिरों की सजावट की गई है। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्रखंड के कई स्थानों से बाबा भोलेनाथ की बरात निकालने की तैयारी चल रही है। हाथी-घोड़ा, भूत-बैताल की झांकी के साथ शिव-भक्त बारात में शामिल होंगे। महाशिवरात्रि को लेकर भव्य बारात झांकी विद्यापतिनगर के मलकलीपुर, मिर्जापुर, मधेपुर, पीपरपाती, केवटा, दलसिंहसराय होते हुए पुनः बारात विद्यापतिधाम मंदिर पहुंचेगी। मंदिर कमेटी की ओर से पूजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिर से जुड़े सदस्य चतुरानंद गिरि ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर पूजन की भव्य तैयारी की गई है। ढोल-बाजे के साथ शिव बरात निकालने की तैयारी भी की गई है। वहीं महाशिवरात्रि को लेकर अभी से ही लोग जुटने लगने हैं। 8 मार्च को विवाह मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव-पार्वती की विवाहोत्सव मनाई जाएगी। जहां महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए भारी संख्या में भक्तों की भीड़ लगती है। मंदिर के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण केवटा के जमींदार भेषधारी चौधरी ने पुत्र प्राप्ति के बाद कराया था। पुजारी रामपुकार गिरि ने बताया कि पर्व को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।