विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था नहीं रहने से अगलगी की घटनाओं के डर से किसानों से लेकर आम लोग भयभीत बने रहते है। बग़ल के दियारा में भी अगलगी से सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण अगलगी के समय लोगो को आग बुझाने के लिए यहां से चौदह किलो मीटर दूर दलसिंहसराय के दमकल पर निर्भर रहना पड़ता है। जिस दमकल को आने में रेलवे गुमती और एनएच जाम के अलावा दलसिंहसराय शहर के जाम से गुजरते हुए आने में घंटों लग जाता है। तब तक लोग आग की लपट में जलकर स्वाहा हो जाते है। जहां हर साल लाखों की क्षति घर और खेत में लगी फसल को जलने से होती रहती है। बावजूद इस दिशा में अभी तक प्रशासन की निगाह नहीं होने से लोगो में मायूसी बनी है। जबकि आग लगने की घटना की शुरुआत सिमरी पंचायत में हो गई है। जिसने एक दर्जन लोग आग की भेट चढ़ चुके है। ज्ञात हो कि बीते दिन इशापुर में एक पुल के शिलान्यास के अवसर पर पूर्व मुखिया सूर्येश्वर प्रसाद राय ने मंत्री विजय कुमार चौधरी से प्रखंड मुख्यालय में दमकल की व्यवस्था कराने की मांग किया था। जो अभी तक नहीं हो सकी है।