विद्यापतिनगर। प्रखंड के हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत खनुआं ढाला के समीप नवनिर्मित ब्रह्मेश्वर महादेव शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना सह प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ तेघड़ा के निकट अयोध्या घाट पहुंच कर गंगा पूजन किया गया। इस दौरान बनारस से आए आचार्य पंडित पुरषोत्तम झा व अन्य पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमानों ने गंगा पूजन कर महाआरती की। इससे पूर्व अनुष्ठान में यजमान बनने वाले 11 लोगों ने गंगा तट पर विधिवत् मुण्डन कराया। पांच दिनों तक चलने वाले श्री श्री 108 ब्रह्मेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंचेगी। गुरुवार को भगवान का पुष्पाधीवास, फलाधीवास, अन्नाधीवास, वस्ताधीवास आदि कराया जाएगा, शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूर्ण होगा तथा रात्रि में शिव विवाह उत्सव मनाया जाएगा। 9 मार्च को अष्टयाम के साथ महाप्रसाद वितरण सह भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य विजय रजक ने बताया कि ग्रामीणों एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। पूर्व में यहां ब्रह्मबाबा की पूजा होती थी, इसी कारण मंदिर का नाम ब्रह्मेश्वर महादेव रखा गया है। वहीं विकास कुमार सिंह ने बताया कि इस महोत्सव को लेकर पिछले एक साल से तैयारी चल रही थी, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों का भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं के अलावा पवन कुमार सिंह, अनिल कुमार महतो, शंकर पंडित, संजय सिंह, देवेंद्र शर्मा, रामरतन पंडित, चंदन शर्मा, राम विनोद सिंह, अवधेश राय, सुनीता देवी, गीत देवी, प्रेमा देवी, ब्यूटी कुमारी, गुंजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनिता सिंह आदि मौजूद थे।