विद्यापतिनगर। अन्य सालों की भांति इस साल भी महाशिवरात्रि पर विद्यापतिधाम मंदिर से भोलेनाथ की बारात की झांकी निकाली जाएगी। जिसको लेकर मंदिर में तैयारी की जा रही है। भोलेशंकर और माता पार्वती की विवाह को लेकर निकाली जाने वाली बारात की झांकी के लिए भोलेशंकर, पार्वती, नारद, जामबंद आदि कलाकारो की तैयारी के साथ साज सज्जा और रथ, घोड़ा, हाथी, बैंड बजो की व्यवस्था को लेकर भी तैयारी जारी है। मंदिर से जुड़े चतुरानंद गिरी ने बताया कि विद्यापतिधाम मंदिर से सात मार्च को भोलेशंकर की बारात निकलकर साहिट मिर्ज़ापुर, मधेपुर, केवटा, दलसिंहसराय शहर होते पगड़ा के रास्ते मंदिर वापस होगा जहां बारात के द्वारा पूजा के बाद आठ मार्च की रात में भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह वैदिक विधान से संपन्न होंगे। महाशिवरात्रि आठ मार्च को है। जिसके लिए सभी स्तर पर तैयारी जारी है। सुरक्षा के लिए प्रशासनिक अधिकारी को सूचना दी जा रही है। ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि पर विद्यापतिधाम मंदिर में अपार भीड़ उमड़ती है। शिव पार्वती विवाह देखने के लिए ख़ासकर महिलाओं की अत्यधिक भीड़ जुटती है।