हजपुरवा पंचायत के वार्ड 5 शिवनगर गांव में सार्वजनिक कुआं पर मिट्टी भरकर अतिक्रमण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।इस बाबत ग्रामीण मदन प्रसाद सिंह ने सीओ को आवेदन देकर कुआं को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।आवेदन में बताया गया है कि स्थानीय ग्रामीण द्वारा वार्ड 5 में स्थित एक सार्वजनिक कुआं पर मिट्टी भरकर व लहरा को तोड़कर अतिक्रमण कर लिया गया है।जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।