थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजना पंचायत के मंजिल मुबारक गांव के वार्ड 12 में दो फुस् के घर में आग लग गई ।जिस में गुलाम अफजल एवं गुलाम जिलानी के घरों में आग लगी । स्थानीय लोगों ने निजी पंप सेट की मदद से आग बुझाने में सफलता पाई। हालांकि की घटना में बताया गया है की हजारों रुपए का सामान नुकसान हो गया है। अंचल अधिकारी शशि रंजन ने राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण का रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
