कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के झहुरी गांव में सोमवार को श्री मंगलमूर्ति धाम झहुरी में बने नए दिव्य एवं भव्य महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई ।जिसमें पांच आचार्य पंडित प्रमेश चन्द्र झा, पंकज झा, राज कुमार झा, श्याम शंकर झा, घनश्याम झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मुख्य यजमान प्रभात कुमार ठाकुर एंव धर्मपत्नी साधना कुमारी जजमान के द्वारा बुढ़ी गंडक नदी तट पर कलश पूजन एवं कुमारी कन्या का पूजन किया। जहां 108 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा बूढ़ी गंडक नदी के तट से पवित्र जल भरकर कर क्लश यात्रा प्रारंभ होकर संत पॉल स्कूल चौराहा होते हुए श्री मंगलमूर्ति महादेव हनुमान मन्दिर तक आकर खत्म हुआ। कलश यात्रा के दरम्यान हर हर महादेव, जय श्री राम का नारा गूंजता रहा। कलश यात्रा में मंदिर के सचिव मनोज कुमार ठाकुर, विजय शंकर ठाकुर, देव शंकर ठाकुर, अशोक शर्मा, प्रेमचंद ठाकुर, महेश ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, पवन शर्मा, दिनेश सहनी, रामचन्द्र राय, विशुद्धानन्द शर्मा, सत्तो दास, मृत्युंजय पासवान, गणेश ठाकुर, मुकेश कुमार, जगदीश सहनी, विशुनदेव कापर, देव नारायण शर्मा, इत्यादि सहित सैकड़ो भक्तों ने भाग लिया।
