विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में माता लक्ष्मी एवं नारायण की प्रतिमा स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित आठवें वार्षिकोत्सव यज्ञ की शुरुआत सोमवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुई। इस शोभायात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। लाल एवं पीले पारंपरिक वस्त्र से सुसज्जित कन्याओं ने अपने माथे पर आस्था का कलश धारण कर क्षेत्र के विभिन्न मागों से होते हुए मंदिर पहुंच अपने कलश को यज्ञशाला में रखा। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से सुबह 8 बजे हुई, जो गंगा की सहायक बाया नदी से जल लेने के बाद चिनगीया बांध होते हुए मऊ बाजार की परिक्रमा कर मंदिर पहुंची। इस कलश यात्रा में गाजे-बाजे के साथ पैदल चल रहें भक्त हरे कृष्णा, हरे रामा एवं श्री मन नारायण का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर हो उठा। लक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार साह ने बताया कि मंदिर में माता लक्ष्मी एवं नारायण की प्रतीमा 2016 में स्थापित की गई थी, उसी उपलक्ष्य में यह आठवां वार्षिकोत्सव यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सोमवार की शाम से रामनाम ध्वनि संकीर्तन प्रारंभ होगा तथा मंगलवार की संध्या 6 बजे से साध्वी मंजू लता के मुखारविंद से राम कथा प्रस्तुत किया जाएगा। इस वार्षिकोत्सव यज में मुख्य यजमान के तौर पर राजदेव राय, राजेश जायसवाल, नवीन सिंह, प्रेम कुमार तथा विनोद कुमार झा भाग ले रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं के अलावा समिति के सचिव सुजीत गुप्ता, अध्यक्ष सुनील साह, कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख चितरंजन साह, सुधीर साह, हेमंत साह, अजित कुमार , चन्दन कुमार साह, अनिल राय, अवधेश सिंह, योगेंद्र साह आदि शामिल थे।