विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर के नवनिर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के 9वें दिन वैदेही म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सीता-राम विवाहोत्सव प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित श्रोता भाव-विभोर होकर देर रात तक इस उत्सव का आनंद लेते रहे।मिथिला की माटी से जुड़े कलाकारों द्वारा सीताराम विवाह से जुड़े सभी प्रसंगों का सजीव मंचन विजय गया। मैथिली गायक कृष्ण कुमार ठाकुर उर्फ कन्हैया एवं उनकी टीम द्वारा शनिवार की शाम सीता-राम विवाहोत्सव को लेकर एक से बढ़कर एक सुन्दर गीतों के साथ विवाह के विभिन्न प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया, इस दौरान लोगों से खचाखच भरा पंडाल तालियों की आवाज से गूंजता रहा। साथी गायिका पूजा मिश्रा की प्रस्तुति 'ए फहुना एही मिथले में रहुना, जौने सुखवा ससुरारी में, तौने सुखवा कहुंना, तथा अन्य गीतों को सुन लोग देर रात तक थिरकते रहे। इस विवाहोत्सव में समधी राजा दसरथ की भूमिका में मौजूद अर्जुन प्रसाद सिंह व अन्य बारातियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार खूब गालियां भी दी गई, जिसे सुन लोग लोट-पोट होते रहे।