विद्यापतिनगर। ज़िला भाजपा किसान मोर्चा के मंत्री प्रखंड के गढ़सीसाई निवासी अविनाश भारद्वाज ने ज़िला कृषि पदाधिकारी से मिलकर किसानों को ढैचा और सूर्यमुखी के बीज देने की माँग किया है। भारद्वाज ने कहा है कि किसानों अच्छी खेती करने और आमदनी बढ़ाने के लिए ढैचा और सूर्यमुखी की खेती करना अनिवार्य होना चाहिए लेकिन इधर के दिनों में किसानों के बीच उक्त बीज नहीं दिया जा रहा है। किसानों को आमदनी बढ़ाने के प्रयास में उक्त खेती भी होने से किसान लाभान्वित होने। जिसपर ज़िला कृषि पदाधिकारी ने समुचित आश्वासन दिया है।