विद्यापतिनगर। किसी भी धार्मिक अनुष्ठान होने से लोगों में आपसी प्रेम और सौहार्द में वृद्धि होती है, वहीं लोगों की कुमति दूर होकर उनमें सुबुद्धि आती है, उक्त बातें प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण में पुरानी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में चल रहे शत् चण्डी महायज्ञ के 9वें दिन रामचरित मानस पाठ के दौरान स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए जिससे समाज में समरसता का भाव आए। मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रामचरित मानस का उल्लेख करते हुए कहा कि इस ग्रन्थ का वाचन और पाठन के साथ-साथ यदि इसे जीवन में भी उतारा जाए तो जीवन सफल हो जाएगा, उन्होंने कहा कि इतने बड़े और भव्य आयोजन के लिए पुरानी दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इससे पूर्व पूर्व मंत्री ने व्यास पीठ पर विराजें आचार्य परमानंद शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा समिति द्वारा मंत्री का स्वागत माता की चुन्दड़ी तथा अंगवस्त्र के साथ किया गया। मौके पर मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह, अध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष गोविंद मिश्र, हरिश्चंद्र पौद्दार, हरेश प्रसाद सिंह, विमल प्रसाद सिंह, रामदयाल झा, सुदर्शन सिंह, रामाधार झा, सुबोध सिंह, राजेश रोशन, कारू सिंह,, पंकज सिंह, चितरंजन साह, सज्जन झा, अजय झा के अलावा बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद थे।