विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार में स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के पुनर्प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे शत् चण्डी महायज्ञ के पांचवें दिन बुधवार को यज्ञ के आचार्य पंडित गोविन्दाचार्य एवं अन्य पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा का अन्नाधिवास, जलाधिवास, वस्त्राधिवास, पुष्पाधिवास व अन्य अधिवास संपन्न कराया गया। इस दौरान पर मंदिर भक्त-श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। लोगों ने अपने-अपने घरों से श्रद्धा पूर्वक पुष्प, फल, अन्न, वस्त्र, मिठाई आदि ला कर माता दुर्गा को अर्पित किया। इस बाबत पुरानी दुर्गा पूजा समिति के वरीय सदस्य विमल प्रकाश मिश्र ने बताया कि आज देवी का अधिवास कराया गया है, कल माता का अभिषेक 108 कन्याओं द्वारा ले गए यज्ञ के कलश जल से होगा। उन्होंने कहा कि कल सुबह माता दुर्गा का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न होगा।