विद्यापतिनगर। स्वच्छता की ओर सरकार भले हो गंभीर है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन को इस बात से कोई लेना देना नहीं दिख रहा है। जिसके कारण वसंत पंचमी के अवसर पर भोलेनाथ के मंदिर की सफ़ाई के साथ पूजा पाथ के लिए हर व्यवस्था किया गया है लेकिन विद्यापतिधाम के स्मारक चौक के निकट मुख्य पाथ के किनारे पंचमुखी हनुमान मंदिर के निकट कचरा का अंबार लगा है। जिसके कारन लोगो को आवागमन में परेशानी तो होती ही है ख़ासकर आसपास रहने वाले दुकानदारों को भी भारी संडास की ज़िंदगी जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। बताते है कि चाय पान की दुकानों और होटलों का कचरा बखूबी पंचमुखी हनुमान मंदिर के निकट सड़क किनारे फेका जा रहा है। बावजूद कोई देखने वाला नहीं है। जिससे लोगो में भारी आक्रोश बना है। मुखिया प्रतिनिधि लाल बाबू ने बताया कि पंचायत के सभी वार्ड में कचरा उठाव के लिए ठेला चालू है। बावजूद धार्मिक स्थान में गंदगी का अंबार रहने से लोग आक्रोशित बने है।