विद्यापतिनगर। प्रखंड के राजकीय धार्मिक स्थल विद्यापतिधाम में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। हालांकि पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। किसी वक्त तेज बरसात होती है तो किसी वक्त रिमझिम फुहारे पड़ रही हैं। इसकी वजह से माघ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मेले में चारों तरफ कीचड़ और अव्यवस्था देखी गई। श्रद्धालु बारिश के पानी में भीगते हुए विद्यापतिधाम मंदिर तक पंहुचे। हालांकि बारिश और खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कहीं कोई कमी नजर नहीं आई। लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ मंदिर पहुंचकर वहां उगनामहादेव और देवी सरस्वती से बुद्धि - ज्ञान व विवेक की कामना की। ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल उगनामहादेव मंदिर परिसर में बुधवार को बसंत पंचमी पर मेला लगा। पूरे दिन विद्यापतिधाम स्थित देवी देवताओं के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। आते-जाते श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। मंदिर में दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भोलेनाथ के जयघोष करते श्रद्धालुओं की खुशी एवं उत्साह देखते बन रही थी। बताया जाता है कि वसंत पंचमी को उगनामहादेव एवं माता सरस्वती की पूजा-अर्चना करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पुजारी अमरनाथ गिरि, पुकार गिरि के साथ भक्त मंदिरों में पूजा करने में व्यस्त दिखे। मेला परिसर में लगे चरखा-चरखी, झूला के अलावा अन्य खेल का आनंद बच्चों ने खूब लिया। श्रद्धालुओं की भीड़ से मेला परिसर पटा रहा। भीड़ में कई बच्चे एवं महिलाएं अपने स्वजनों से बिछड़ गए। जिसे उनके परिजनों अभिभावकों के पास पहुंचने में मंदिर कमिटी के सदस्यों के द्वारा माइकिंग कर सभी को मिलाने का कार्य करते दिखे।