विद्यापतिनगर। युवा ज़िला अध्यक्ष विशाल कुमार की उपस्थिति में कुल चार पदों प्रखंड उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव एवं पंचायत अध्यक्ष पर प्रतिनिधि मनोनित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की। चार दर्जन से भी अधिक युवा साथियों को मनोनयन पत्र दिया गया। सभी नवमानोनित प्रतिनिधि काफ़ी उत्साहित नज़र आए। उन्होंने कहा की वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सरायरंजन विधानसभा के कायाकल्प कर्ता श्री विजय कुमार चौधरी जी के द्वारा राज्य के लिए लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ा हूं। और आगे भी पार्टी की मजबूती के लिए सब साथ मिलकर प्रयासरत रहेंगे। मौक़े पर जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार, आदिल इमाम, विजय कुमार राय, नीतीश कुमार, विद्याकर झा आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।