विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार में स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के 21 वर्ष पूरे होने तथा मंदिर के नवनिर्माण के बाद प्रतिमा के पुनर्प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पुरानी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित शत् चण्डी महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार को चल रहे रामकथा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कथा मंच से कथा मर्मज्ञ आचार्य परमानंद शास्त्री के द्वारा कौशल्या नंदन भगवान राम के जन्म के प्रसंगों को अपने मुखारविंद से प्रस्तुत किया गया, जिसे सुन उपस्थित श्रोता भाव-विभोर हो उठे। आचार्य परमानंद शास्त्री के द्वारा युग कवि तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस के पाठ से संपूर्ण वातावरण भक्ति की धारा से पवित्र हो उठा। जन्मोत्सव पर एक से बढ़कर एक बधाई गीत सुन श्रोता आनंदित होते रहे। पुरानी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय एवं सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि समिति द्वारा सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की कामना के साथ इस महा अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व कल्याण की आशा लिए, आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ सबों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना माता दुर्गा से की जा रही है। उधर इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। सुबह से ही यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञशाला की परिक्रमा की जा रही है। वहीं छोटे बच्चे और युवा झूले तथा मीना बाजार का आनंद लेते नजर आए।