विद्यापतिनगर। शहर के पगड़ा चौक स्थित टाटा आइडियल कार डीलर के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर नई गाड़ी ग्राहकों के बीच प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार तथा जिला पार्षद हेमलता देवी ने दीप प्रज्वलित व केक काटकर संयुक्त रूप से किया। महाप्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि टाटा पंच इवी कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली चौथी इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है, इसका लांग रेंज वर्जन सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर तक का ड्राइवरी रेंज देता हैं। इस अवसर पर ग्राहकों द्वारा पांच गाड़ियों की बुकिंग की गई। मौके पर महाप्रबंधक राहुल कुमार, प्रबंधक संजीव कुमार, विजय कुमार झा, रमन कुमार, विभूति, चन्दन कुमार, अनुभव कुमार आदि मौजूद थे।