विद्यापतिनगर। जिला प्रशासन के निर्देश पर 34 में से 24 लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान लाइसेंस, गोली की संख्या एवं शस्त्रों के बारे में पूछताछ की गई। शस्त्रों के भौतिक सत्यापन को लेकर थाना परिसर में अन्य दिनों के अपेक्षा काफी भीड़ रही। सुबह दस बजे से ही लोग थाने पहुंचने लगे थे। लोगों ने दंडाधिकारी सह अंचल अधिकारी अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष फिरोज आलम की मौजूदगी में शस्त्रों का सत्यापन हुआ। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन जहां तैयारियों में जुट गया है, वहीं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर ठोस कदम भी उठाया जा रहा है। डीएम के निर्देश के बाद विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में हथियारों का सत्यापन कराया गया। उन्होंने ने बताया कि थाना क्षेत्र में 34 लोगों के पास हथियार हैं। जिसमें 24 लोगों के हथियार का सत्यापन किया गया। 4 हथियार गन हाउस में जमा हैं, 3 थाना में जमा रखी गई हैं। वही 3 हथियार के मालिक जिला से बाहर रहने के कारण सत्यापन नहीं की गई है।