विद्यापतिनगर। विद्या, ज्ञान और सुर की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी शुरू हो गई है। आगामी 14 फरवरी को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में होने वाली सरस्वती पूजा के मद्देनजर मूर्तिकार माता सरस्वती की प्रतिमाओं के रंग रोगन एवं साज-सज्जा में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार एवं राजा चौक के समीप बड़ी संख्या में प्रतिमाओं का निर्माण परंपरागत तरीके से पिछले कई सालों से किया जाता है। हालांकि कुछेक सालों में प्रतिमा निर्माण में कमी आई है। मूर्तिकार मुकेश कुमार ने बताया कि बढ़ती मंहगाई के कारण अब खरीद्दार कम आते हैं, जिससे मजदूरी निकाल पाना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि गत दो माह पूर्व से ही उनका पूरा परिवार मूर्ति निर्माण में लगा हुआ है, लेकिन कम ग्राहक की वजह से कई प्रतिमाएं नहीं बिक सकी । उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले पूजा करने में कम खर्च लगता था, जिससे गली-मोहल्ले में जगह-जगह प्रतिमा स्थापित की जाती थी, पर अब यह बड़े पांडालों एवं शिक्षण संस्थानों तक सीमित रह गई है।