प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर दियारा लोदियाही गांव में तीन दिवसीय त्रिकुटी यज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। गाजे-बाजे के साथ निकले कलश यात्रा में 151 महिला, कुंवारी कन्या श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर यात्रा में भाग ली। कलश यात्रा को लेकर गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का यज्ञ स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया था।