विद्यापतिनगर। घर बनाने के लिए जिस तरह अनुभवी आर्किटेक्ट या इंजीनियर का चुनाव करते हैं, उसी तरह बेहतर क्वालिटी के सीमेंट का चुनाव कर प्रयोग करना चाहिए। यह बात बांगर सीमेंट कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर प्रभाकर उपाध्याय ने ब्लॉक रोड स्थित शिव उगना ट्रेडर्स सीमेंट स्टोर के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में कही। इस दौरान राजमिस्त्रियों को सम्बोधित करते हुए उपाध्याय ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले चूना पत्थर व आधुनिक जर्मन टेक्नोलोजी से बने बांगर कंपनी के मगना सीमेन्ट ने कम समय में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि घर बनाने के लिए आवश्यक है कि हमें सही प्लानिंग, रेत-बालू, रोडी-गिट्टी, ईट, पानी, सरिये और मसाले का सही अनुपात में उपयोग करना चाहिए। उन्होंने राजमिस्त्रियों को सीमेन्ट के उपयोग एवं अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बांगर सीमेन्ट के डीलर दीपक कुमार गिरि ने सभी आगन्तुकों को सही दामों पर सीमेन्ट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बांगर सीमेन्ट के टेक्निकल इंजीनियर अमलेश कुमार, चंदन कुमार, अभिनाश कुमार, ललन गिरि, मनोज कुमार, रामप्रसाद पंडित, रामभरोस, बालचन महतो, तारकेश्वर साह आदि मौजूद थे।